पटना के गांधी मैदान थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब एक निजी होटल के कर्मचारी ने गांधी मैदान थाने को सूचना दी और कहा कि सीआरपीएफ जवान का उसकी प्रेमिका ने प्राइवेट पार्ट काट डाला है. सूचना मिलते ही होटल पहुंची ने घायल सीआरपीएफ जवान को पीएमसीएच में भर्ती कराया. यहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामला बुधवार शाम का है. पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.
सुकमा में है जवान की पोस्टिंग
जानकारी देते हुए गांधी मैदान थाना के अपर थानेदार सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि सीतामढ़ी के रहने वाले 29 साल के सीआरपीएफ जवान की प्रेमिका ने उसके प्राइवेट पार्ट को चाकू से काट दिया. गंभीर जख्मी जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूछताछ के दौरान जवान ने बताया कि उसकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के सुकमा में है. दरभंगा की रहने वाली युवती से उसका पिछले तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. वर्तमान में उसकी प्रेमिका पटना में रहकर पढ़ाई कर रही है.
23 जून को थी जवान की शादी
सीआरपीएफ जवान के मुताबिक उसका रिश्ता कहीं और पक्का हो गया है और 23 जून को शादी है. शादी होने की भनक प्रेमिका को लग गई थी. उसने फोन कर कहा कि पटना आ जाओ नहीं तो जान दे दूंगी. उसकी धमकी के बाद 3 जून को सुकमा से पटना पहुंचा और होटल में रुक गया. 5 जून को वह होटल में मुझसे मिलने आई और कहने लगी कि मुझसे शादी करो नहीं तो नहीं तो जान दे दूंगी. मैं उसे लेकर सिटी कोर्ट गया और वहां जाकर कोर्ट मैरिज कर ली. इसके बाद वापस होटल लौट आए.
चाकू से काट दिया प्राइवेट पार्ट
जवान ने आगे कहा कि होटल वापस आने के बाद प्रेमिका फिर से मुझसे झगड़ने लगी और कहने लगी कि जिस लड़की से मेरी सगाई हुई है उससे रिश्ता खत्म कर दूं. अगर ऐसा नहीं किया तो मैं तुम्हरी जान ले लूंगी या अपनी जान दे दूंगी. जवान के मुताबिक, इस बातचीत के दौरान में इनर वियर में था. प्रेमिका अचानक से उठी और उसने अपने बैग से चाकू निकाला और मेरे प्राइवेट पार्ट को काट दिया. मैं चिल्लाते हुए कमरे से बाहर निकला और रिसेप्शन पर पहुंचा. इसके बाद पुलिस आई और मुझे यहां (अस्पताल) भर्ती कराया.
आरोपी प्रेमिका गिरफ्तार: SP
मामले पर सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा का कहना है कि सीआरपीएफ जवान पर उसकी प्रेमिका ने हमला किया था. वह घायल हो गया है. उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया है.
Source : Aaj Tak