पटना के बाद बिहार का दूसरा अत्याधुनिक तारामंडल शनिवार से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. तारामंडल खुलने की खबर से आम लोगों में काफी खुशी है और तारामंडल का पहला शो देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. वहीं, शो समाप्त होने के बाद लोगों ने तारामंडल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इसमें ब्रह्मांड के बारे में बहुत कुछ ऑडियो और वीडियो के माध्यम से समझाया गया है. सभी बातें लोगों के लिए ज्ञानवर्धक है, जिससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा. वहीं, तारामंडल खुलने के साथ ही तारामंडल की सैर करने आए बच्चों में काफी उत्साह दिखने को मिला. शो देखकर बाहर निकली स्कूली छात्रा ने बताया कि उसने विज्ञान की किताब में जो पढ़ा था, उन सब को जीवंत रूप में देख कर बहुत खुशी हुई और बहुत कुछ नया सीखने को मिला है.

वहीं, तारामंडल देखने आए एक शख्स ने बताया कि खासकर उन विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जो ग्रह और नक्षत्रों के साथ-साथ तारों की दुनिया के बारे में रुचि रखते हैं और तारामंडल के बारे में जानना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि इस तारामंडल की सबसे खास बात है कि यहां 3D इफेक्ट में तारामंडल को देखने का अवसर मिलता है. 3D इफेक्ट में ऐसा लगता है कि मानो तारामंडल हमारे आंखों के ठीक पास है. यह तारामंडल यहां के लोगों के लिए गर्व की बात है. इसके साथ ही यहां के लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा.

ऑनलाइन भी कर सकेंगे बुक

तारामंडल के प्रभारी सह दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप तिवारी ने बताया कि तारामंडल के प्रभारी दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रिंसिपल ने बताया कि लोगों का रुझान काफी अच्छा देखने को मिल रहा है. साथ ही जिन लोगों को ऑनलाइन बुकिंग में दिक्कतें आ रही है. उनके लिए हमारे इंचार्ज के द्वारा काउंटर पर टिकट कटाने की व्यवस्था की गई है, जिससे लोगों को सहूलियत मिलेगी. वहीं, उन्होंने बताया कि https://dstbihar.softelsolutions.in पर जाकर शो की बुकिंग कर सकते हैं.

एक दिन में चलेगा 4 शो

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तारामंडल में एक साथ 150 लोगों को बैठने की व्यवस्था है और चार शो में इसका संचालन किया जा रहा हैं. प्रथम शो 11 बजे 2D शो शुरू होगा और दूसरा 3D शो 12.15 बजे शुरू होगा. वहीं, तीसरा 2D शो 2.25 बजे शुरू होगा और चौथा 3D शो 03.15 बजे शुरू होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि टिकट की दर 2D शो के लिए 50 और 3D शो के लिए 70 रुपये रखा गया है. छह वर्ष तक के बच्चों को कोई शुल्क नहीं लगेगा. परिसर के अंदर पार्किंग की भी व्यवस्था है, जिसका शुल्क अलग से लगेगा.

सीएम नीतीश ने किया था उद्घाटन

बता दें कि वर्ष 2018 में निर्माण कार्य के लिए कुल 164 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की गई थी और पहले चरण का निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा हो गया था. दूसरा चरण जनवरी 2023 में पूरा हुआ और इसका उद्घाटन 12 जनवरी 2023 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था. उद्घाटन के बाद तारामंडल सिर्फ स्कूली छात्र छात्राओं के लिए खोला जा रहा था, लेकिन 10 जून से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. जिससे लोगों में काफी खुशी है.

Source : NewsNation

nps-builders

Pooja

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...