MUZAFFARPUR : साइबर शातिरों ने टेली फिल्म की फर्जी कंपनी का साइट बनाकर फिल्म रिव्यू करने पर अच्छी कमाई का झांसा देकर एलआईसी के अधिकारी कृष्णा चंद्र राय से 35.50 लाख रुपये की ठगी कर ली है। उन्होंने मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

कन्हौली मठ मोहल्ला के मूल निवासी कृष्णचंद्र राय ने पुलिस को बताया है कि उन्हें टेलीग्राम पर मैसेज आया कि फिल्म रिव्यू करने पर अच्छी कमाई होगी। एक बड़ी फिल्म कंपनी से मिलते-जुलते नाम का इस्तेमाल कर उसकी ओर से रिव्यू के लिए कहा गया था। तीन फिल्म का रिव्यू करने पर कुछ रुपये दिए गए। इसके बाद बड़ा गेम खेलने के लिए प्रीपेड के जरिए रुपये डालने को कहा गया। उन्होंने कुछ रुपये भी भेजे गए। उस राशि को पाने के लिए फिर से रुपये मांगे गए। कई बैंक एकाउंट में रुपये डलवाए गए। पहले के रुपये मिल जाएं इस आशा में वह रुपये भेजते गये। इस तरह 35.50 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इसके बाद टेलीग्राम के उक्त ग्रुप से बाहर कर दिया गया और तमाम मैसेज डिलिट कर दिए गए।

विदेशी कोड के हैं ज्यादातर नंबर

एलआईसी अधिकारी से बात करने के लिए उपयोग किए गए ज्यादातर मोबाइल नंबर विदेशी कोड के हैं। मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि उनका सुराग पाना मुश्किल हो सकती है। साइबर थाने से भी मदद ली जा रही है।

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD