MUZAFFARPUR : उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने शनिवार यानी 10 जून को मोतीपुर क्लस्टर के मेगा फूड पार्क, महबल मेगा फुटवियर पार्क और माइक्रोमैक्स के इथेनॉल प्लांट का भ्रमण किया। वहां पहुंच कर उन्होंने हो रहे कार्यों का जायजा लिया। इसके अलावा बियाडा के अधिकारियों से सड़क, नाला, लाइट आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बरसात से पहले निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उद्योग मंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र में हेलीपैड का निर्माण कराने को कहा। इससे दरभंगा और पटना एयरपोर्ट से व्यवसायी को यहां आने में सुविधा होगी। पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करने का आदेश दिया। औद्योगिक क्षेत्रों की चहारदीवारी के निर्माण के साथ सड़कों के किनारे पौधारोपण करने को भी कहा।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए समीर महासेठ ने कहा कि सरकार प्रदेश में उद्यमिता के सृजन को प्रयासरत है। सरकार के इस कदम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए जरूरी है कि उद्यमियों को सुविधा मिले। यही वजह है कि वे नए औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे है। इस दौरान जो भी समस्या सामने आएगी उसका जल्द समाधान निकाला जाएगा। बता दें कि उद्योग मंत्री के साथ मौके पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह और बियाडा के उपमहाप्रबंधक दिव्य विकास मौजूद थे।