नटीए ने मंगलवार को नीट यूजी 2023 के नतीजे घोषित कर दिया है। 715 अंक लाकर पटना के शशांक कुमार बिहार टॉपर बने हैं। शशांक कुमार को देशभर में 14वीं रैंक मिली है। वहीं देश में 20वें स्थान के साथ शशांक सिन्हा बिहार के दूसरे टॉपर हैं। उन्हें 712 अंक मिले। शशांक कटिहार के हैं।

#AD

#AD

उधर, तमिलनाडु के प्रभंजन 720 में 720 अंक लाकर देशभर में टॉपर बने हैं। दूसरे स्थान पर रहे आंध्र के बोरा वरुण चक्रवत्ती को भी 720 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, 716 अंकों के साथ तमिलनाडू के छात्र कौस्तव बउरी तीसरे स्थान पर रहे। इस परीक्षा में बिहार से 64916 व देश में 11,45,976 लाख परीक्षार्थी क्वालीफाई हुए हैं। परीक्षा में कुल 20,38, 596 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें बिहार के 1,18,533 परीक्षार्थी थे। बताते चलें कि बिहार में एमबीबीएस की लगभग 1150 सीटें हैं। इसमें 15 प्रतिशत सीटें केंद्रीय कोटे में जाएंगी। जबकि, देश में 1.03 लाख सीटें हैं।

नीट यूजी का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। मुजफ्फरपुर के दर्जनों बच्चों ने इसमें सफलता पाई है। हालांकि, बड़ी संख्या में देर रात तक सर्वर डाउन रहने के कारण छात्र अपना स्कोर कार्ड नहीं देख पाए। नीट के रिजल्ट में जिले में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत छात्रों से अधिक रहा है। नीट की परीक्षा सात मई को हुई थी। जिले में 10 केन्द्र पर परीक्षा आयोजित की गई थी। 5717 परीक्षार्थी आवंटित थे जिसमें 144 अनुपस्थित रहे। 5573 परीक्षार्थी उपस्थित रहे थे। एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार झा ने बताया कि साइट क्रैश करने के कारण छात्रों को स्कोर कार्ड की जानकारी नहीं मिल पाई है। इसी स्कोर कार्ड के आधार पर आगे मेडिकल कॉलेज में स्नातक दाखिले की काउंसिलिंग शुरू की जाएगी। देशभर में करीब एक लाख से अधिक मेडिकल सीटें हैं। नीट परिणाम के साथ, एनटीए अखिल भारतीय टॉपर्स के नाम और श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक और पर्सेंटाइल रैंक की घोषणा करता है। कोऑर्डिनेटर ने बताया कि इस बार कटऑफ 2022 की तुलना में बढ़ा है। सामान्य अभ्यर्थियों के मामले में 2021 में 138, 2022 में 117 और 2023 में 137 व एससी, एसटी व ओबीसी में कटऑफ 2022 में 93 से 2023 में 107 हो गया है।

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD