बीजेपी विधायक राजू सिंह की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पुलिस ने अब राजू सिंह के खिलाफ कोर्ट में इश्तिहार की अर्जी दी है। साथ ही सीओ और कर्मचारी की पिटाई मामले में वारंट की अर्जी दायर की गयी है।
बता दें कि साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजू सिंह के खिलाफ राजद नेता अपहरण कांड तथा सीओ कर्मचारी की पिटाई मामले में कोर्ट ने वारंट जारी करने का निर्देश दिया था। लेकिन नियमनुसार विधायक की गिरफ्तारी नही होने की वजह से अब पुलिस की तरफ से वारंट को वापस कर लिया गया है और कोर्ट में इस्तिहार की अर्जी दी गयी है।
राजद नेता तुलसी राय पहरण कांड और सीओ कर्मचारी की पिटाई और गाली गलौज के मामले में भाजपा विधायक के खिलाफ पारू थाना में मामला दर्ज है। बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम और एसएसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी। बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने पारू थाना पुलिस पर एकपक्षीय कार्यवाई करने का आरोप लगाया था।