MUZAFFARPUR : राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव को अगवा कर मारपीट करने के आरोप में दर्ज केस में साहेबगंज विधायक डॉ. राजू कुमार सिंह सहित छह आरोपितों की मुसीबत बढ़ गई है। विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट के प्रभारी सीजेएम-2 महेश्वर दूबे ने गुरुवार को इनके खिलाफ इश्तेहार जारी करने का आदेश जारी किया। इसमें साहेबगंज विधायक के अलावा शुभम सिंह, संतोष सिंह, टिंकू सिंह, रमेश सिंह और मृत्युंजय कुमार उर्फ सुमन ठाकुर शामिल है।
पारू थानेदार पुरुषोत्तम यादव ने बुधवार को कोर्ट में इश्तेहार जारी करने के लिए अर्जी दी थी। इसे कोर्ट ने मंजूर कर ली है। विधायक के अधिवक्ता विनोद कुमार ने इश्तेहार अर्जी का विरोध किया था। इससे पूर्व दो जून को विधायक सहित छह पर वारंट जारी किया गया था। वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की थी। लेकिन, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी। इसके बाद पुलिस ने इश्तेहार जारी करने के लिए आवेदन दिया। इधर, राजद नेता के साथ मारपीट मामले में साहेबगंज विधायक की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। इस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। 16 जून को अग्रिम जमानत अर्जी पर कोर्ट का फैसला आ सकता है।
Source : Hindustan