किराया विवाद को लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह यात्रियों व टैक्सी चालकों ने जमकर मारपीट की। मारपीट में शिवहर के गढ़वा निवासी यात्री इम्तियाज अंसारी समेत दो लोग जख्मी हो गए। मारपीट के दौरान जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में अफरातफरी मच गई।
घटना के समय बड़ी संख्या में पूणे से दरभंगा जाने वाली ज्ञानगंगा एक्सप्रेस के यात्री सर्कुलेटिंग एरिया में थे। मारपीट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस की टीम ने दोनों पक्षों को समझाकर विवाद शांत कराया। जख्मी यात्री व टैक्सी चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों के सिर में चोट लगी है। इस संबंध में यात्रियों ने बताया कि शिवहर के यात्री ने घर लौटने के लिए टैक्सी बुक की थी। इस दौरान एक अन्य टैक्सी वाले ने कम किराये में शिवहर पहुंचा देने की बात कही। यात्री पहले से बुक टैक्सी को छोड़कर दूसरी टैक्सी से जाने लगे। इस दौरान पहले वाला टैक्सी चालक साथियों को बुला लाया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। रेल पुलिस दो को हिरासत में लिया है।
Source : Hindustan