नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी है। जिसमें शिक्षक नियुक्ति के लिए नई नियमावली में संशोधन कर दिया गया है। अब बिहार में टीचर बनने के लिए स्थायी निवासी की अर्हता को समाप्त कर दिया गया है। इस नियम के हटने से देश भर के युवा भर्ती में शामिल हो सकेंगे।
मालूम हो कि बिहार में 1 लाख 70 हजार टीचरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जिसमें 15 जून 2023 से आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन की आखिरी तिथि 12 जुलाई तक है। बता दें कि यह बैठक पिछले सप्ताह होने वाली थी। लेकिन सीएम नीतीश की तबियत ख़राब होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था। वहीं मंगलवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 के संशोधन को स्वीकृति दी गयी।