बिहार में बारिश शुरू होने के साथ ही हरी सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। टमाटर सबसे ज्यादा महंगा हुआ है। कुछ दिन पहले 10 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहे टमाटर के भाव ने आज शतक मार दिया है। बिहार के कई हिस्सों में अभी टमाटर की कीमत 100 रुपये किलोग्राम से ज्यादा हो गई है। बताया जा रहा है कि बिहार में टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है। पड़ोसी राज्यों में भी फसलें खराब हुई हैं। स्थानीय टमाटर की किल्लत हो गई है। दक्षिण भारत से टमाटर की खेप पहुंच रही है, जिससे भाव चढ़ गए हैं।

nps-builders

जानकारी के मुताबिक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों की टमाटर की फसल बर्बाद कर दी है। जलजमाव के कारण ज्यादातर टमाटर खराब हो गए हैं। इस कारण बिहार में भी टमाटर के दाम 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है। मुजफ्फरपुर के थोक विक्रेताओं का कहना है कि मई में टमाटर की कीमत थोक में दो से 5 रुपये किलो थी, जबकि खुदरा में 10 से 12 रुपये किलो तक बिक रहा था। हालांकि, जून के मध्य तक यह बढ़कर 30 से 40 रुपये किलो हो गया था। बीते दो दिनों में टमाटर की कीमत ने अचानक से उछाल लिया और अब यह 100 रुपये किलो तक बिक रहा है।

बिहार ही नहीं, बल्कि यूपी, एमपी, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र समेत देश के अधिकतर हिस्सों में टमाटर महंगा बिक रहा है। देशभर में हो रही बारिश की वजह से परिवहन पर भी असर पड़ा है। ट्रांसपोर्ट की दिक्कत होने से भी टमाटर के भाव बढ़े हैं। फिलहाल कुछ दिनों तक खुदरा बाजार में टमाटर महंगा ही रहने की आशंका है। इससे आम आदमी की रसोई पर प्रभाव पड़ रहा है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD