MUZAFFARPUR : नेपाल में 23 से 26 जून तक हुई तेज बारिश को लेकर पटना स्थित केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने उत्तर बिहार के जिलों को अलर्ट किया है। नियंत्रण कक्ष ने नेपाल से जुड़ी नदियों में उफान की आशंका जताई है। अभी सभी नदियों खतरे के निशान से नीचे हैं।
केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, गंडक, बूढ़ी गंडक , बागमती, कोसी, महानंदा व कमला नदी में उफान के आसार हैं। इन नदियों से जुड़े मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, वैशाली, चंपारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, खगड़िया मधेपुरा व भागलपुर के अधिकारियों को अलर्ट किया गया है।
जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को अपने-अपने परिक्षेत्र के अभियंताओं को स्थिति से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया है। नदियों के तटबंधों की सुरक्षा व पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। अभियंता स्थानीय प्रशासन से संपर्क बनाए रखेंगे।
Source : Hindustan