MUZAFFARPUR : श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कांवरिया मार्ग पर रोशनी, सुरक्षा व सुविधाओं का इंतजाम होगा। रामदयालुनगर रेलवे गुमटी पार कर अघोरिया बाजार, हरिसभा चौक, देवी मंदिर रोड, पानी टंकी चौक, जिला स्कूल मैदान में बने जिग-जैग होते हुए कांवरिया हाथी चौक पहुंचेंगे। यहां से अमर सिनेमा रोड, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा चौक, साहु पोखर होते हुए माखन साह चौक के रास्ते कावंरिया बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचेंगे। छाता बाजार से निकासी का मार्ग रहेगा। मेले के दौरान रामदयालुनगर, कच्ची-पक्की चौक, गोबरसही चौक, भगवानपुर, बैरिया गोलम्बर, जीरो माईल, मिठनपुरा चौक तथा बनारस बैंक चौक से अति आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का शहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं होगा। यह जानकारी डीटीओ ने दी।
उन्होंने बताया कि सरैयागंज टावर से गांधी चौक, माखन साह चौक एवं पुरानी बाजार चौक तक में रिक्शा एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह व्यवस्था सावन माह के प्रत्येक शनिवार दोपहर दो बजे से सोमवार के दोपहर दो बजे तक प्रभावी रहेगा। कांवरियों व श्रद्धालुओं के गाड़ियों के लिए एलएस कॉलेज, सरकारी बस स्टैण्ड इमलीचट्टी एवं बैरिया बस पड़ाव में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मुजफ्फरपुर की ओर से पटना जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को भगवानपुर चौक से सीधे खबरा मंदिर भीखनपुर मोड़ होते हुए कच्ची-पक्की चौक से महुआ रोड से हाजीपुर की ओर भेजा जाएगा। बरौनी व समस्तीपुर से आने वाली वाहन सीधे भगवानपुर चौक की तरफ आएंगे।
कांवरिया मार्ग में मेडिकल कैंप के लिए अलग से टेंट नहीं लगेगा। प्रशासन के शिविर में मेडिकल कैंप के लिए स्टॉल लगेगा। स्टॉल की चिन्हित जगहों की सूचना उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन डॉ. उमेशचंद्र शर्मा ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। इसके लिए उन्होंने माइक्रोप्लान की प्रति भी सौंपी है।
Source : Hindustan