PATNA : राज्य में साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। साइबर अपराध को लेकर बेहद संवेदनशील छह जिलों नालंदा, नवादा, गया, जमुई, पटना और शेखपुरा में खासतौर से अभियान चलेगा। इन जिलों में 60 गिरोह चिह्नित किए गए हैं। इनकी धरपकड़ के लिए सभी एसपी की देखरेख में तमाम थाना स्तर पर अभियान चलेगा। इसे लेकर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सभी जिलों को निर्देश दिया है।
साइबर अपराधियों के खिलाफ समुचित अभियान और संबंधित कार्रवाई की देखरेख ईओयू के स्तर पर ही की जाती है। साइबर अपराधियों को दबोचने से संबंधित टास्क सभी थानों को दिये जाएंगे। इनकी सटीक जानकारी जुटाने और इनका लोकेशन पता करने के लिए सभी जिलों में खासतौर से विजिलेंस या खुफिया महकमे को भी लगाया जाएगा। इन्हें साइबर अपराधियों से संबंधित पूरी सूचना एकत्र करके संबंधित जिलों को मुहैया कराने की जिम्मेदारी होगी, ताकि ऐसे अपराधियों की सही पहचान कर गिरफ्तार करने में आसानी हो।
साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा। गैंग चिह्नित किए गए हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई होगी। संवेदनशील जिलों पर खासतौर से नजर है।-नैय्यर हसनैन खान, एडीजी, ईओयू
Source : Hindustan