MUZAFFARPUR : जुलाई से सिटी पार्क में जाने के लिए 10 रुपये इंट्री शुल्क देने होंगे। नगर निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पार्क के इंट्री गेट के पास टिकट घर बनकर तैयार है। निगम के मुताबिक इंट्री शुल्क का मकसद पार्क में अवांछित तत्वों की आवाजाही पर अंकुश लगाना है। इसको लेकर निगम बोर्ड से इंट्री शुल्क के प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है। पार्क में ओपन जिम, फाउंटेन व गजेबो से लेकर बच्चों के खेलने-कूदने की व्यवस्था है। नई व्यवस्था के तहत पार्क में प्रतिदिन आने वालों के लिए सौ रुपये का सालाना पास बनेगा। इससे सुबह-शाम टहलने वालों को फायदा होगा।

स्मार्ट सिटी के तहत जीर्णोद्धार : स्मार्ट सिटी के तहत सिटी पार्क का जीर्णोद्धार किया गया है। इस पर 78 लाख रुपये खर्च हुए हैं। इसी साल 14 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्क का विधिवत उदघाटन करने के साथ ही नामकरण करते हुए ‘जॉर्ड स्मृति उद्यान’ नाम रखा था।

जुलाई से सिटी पार्क में प्रवेश शुल्क लगेगा। जल्द ही तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। प्रवेश शुल्क को लेकर रसीद-टिकट की छपाई के निर्देश दिए गए हैं।– नवीन कुमार, नगर आयुक्त

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD