साइबर अपराधियों ने माड़ीपुर के मो. हबीब के बैंक खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए। अपने साथ हुए इस साइबर फ्रॉड को लेकर उन्होंने काजीमोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को जानकारी दी है कि माड़ीपुर स्थित एक बैंक के एटीएम मशीन में कार्ड फंस गया था। काफी समय बीतने के बाद भी एटीएम मशीन से कार्ड नहीं निकल पाया। इस बीच एटीएम कक्ष में पहले से मौजूद एक युवक ने उसका सहयोग किया और कार्ड निकाल दिया। इसके बाद वह कार्ड लेकर वहां से निकल गए। लेकिन कुछ दूरी पर जाने के बाद मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाता से 80 हजार रुपये निकासी हुआ है। इसके बाद उन्होंने देखा तो पाया कि उनका एटीएम कार्ड भी बदला हुआ है। हबीब ने पुलिस को जानकारी है कि उस युवक ने ही उसका एटीएम कार्ड बदल कर किसी दूसरे का थमा दिया है।
पैसे निकालने जाते वक्त ऐसे लोगों से सावधान रहे। अपना एटीएम कार्ड किसी को भी न दें।