MUZAFFARPUR : बिहार में चूहें ने कुछ ऐसा कारनामा किया है, जिस देखकर सब कोई हैरान है। दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चूहों ने ट्रैफिक सिग्नल तारों को कुतर दिया। जिसके बाद ट्रैफिक सिगनल ने काम करना बंद कर दिया। इस वजह से पूरे शहर का ट्रैफिक प्रभावित हुआ और लोगों को घंटों तक जाम में रहना पड़ा।
इस मामले में जब ट्रैफिक पुलिस से पूछा गया तब पता चला कि मुजफ्फरपुर में चूहों ने ट्रैफिक सिग्नल के तार कुतर दिए इस वजह से ट्रैफिक सिग्नल की बत्ती गुल हो गई। इस घटना से घंटों तक जाम लगा रहा और सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
जाम की वजह से माड़ीपुर ओवरब्रिज से इमलीचट्टी तक गाड़ियों की कतार लगी रही। वहीं बारिश की वजह से इमलीचट्टी में जलजमाव है, इस कारण वहां पर पहले से ही जाम लगा था। साथ ही ट्रैफिक सिग्नल की वजह से जाम और बढ़ गई। बता दें कि 10 अप्रैल को माड़ीपुर समेत तीन चौराहों पर सिग्नल द्वारा ट्रैफिक संचालन व निगरानी की शुरुआत हुई थी।