पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार को सीबीआई ने इस मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अभियुक्त बनाते हुए नई दिल्ली के रॉउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायालय में दूसरी चार्जशीट दायर की। तेजस्वी के अलावा तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत 16 अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसमें रेलवे के कुछ पूर्व अधिकारियों के भी नाम अभियुक्तों की लिस्ट में शामिल हैं।
100 पन्नों से अधिक की इस चार्जशीट में सीबीआई ने पूरे मामले में तीन दर्जन से अधिक लोगों को रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप-डी में नौकरी देने के नाम पर जमीन-जायदाद लिखवाने की बात कही गई है। सीबीआई ने इस मामले में 18 मई 2022 को दायर पहली चार्जशीट में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियों मीसा भारती समेत अन्य समेत 16 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। वहीं, दूसरी चार्जशीट में तेजस्वी यादव को भी अभियुक्त बनाया गया है। नए सिरे से दाखिल इस आरोपपत्र पर सुनवाई की तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन पूर्व में दायर आरोपपत्र पर 12 जुलाई को सुनवाई होनी है।