उत्तर बिहार में 9 से 12 जुलाई तक तेज बारिश होगी। अधिकतर जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ बिजली चमकने के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने रविवार को तेज बारिश को लेकर राज्य के 5-5 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पटना सहित दक्षिण बिहार में हल्के से मध्यम बारिश होगी। अगले 5 दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।

शनिवार को पटना सहित राज्य के 16 जिलों के 29 शहरों में झमाझम बारिश हुई। वहीं, 22 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि और 8 जिलों में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान सीतामढ़ी का 37 डिग्री सेल्सियस रहा।

द्रोणी रेखा के गुजरने से होगी भारी बारिश मौसम विभाग के विश्लेषण के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन 8 जुलाई को अपने सामान्य स्थान से दक्षिण में जैसलमेर, कोटा, शिवपुरी, सिधी, बालासोर से होते हुए उत्तर बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है। आने वाले दिनों में यह उत्तर दिशा की ओर खिसककर बिहार तरफ आएगी। इसके प्रभाव से बिहार में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होगी। इस कारण उत्तर बिहार भारी से हो सकती है।

कहां कितनी बारिश

शनिवार को सीवान में 54.2, कटिहार के अमदाबाद में 42.8, मधेपुरा में 42.4, भोजपुर शहर में 37.8, अरवल में 35.2, दिघवारा में 27 मिमी बारिश हुई।

इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिले के एक-दो स्थानों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल जिले के एक-दो स्थानों में भारी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD