BJP शिक्षकों के विभिन्न मुद्दे को लेकर के पटना के गांधी मैदान से विधानसभा मार्च करेगी। इस मार्च में बीजेपी के तमाम नेता के साथ साथ विभिन्न शिक्षक संघ के नेता, शिक्षक अभ्यर्थी, नियोजित शिक्षक शामिल होंगे। इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से एक लेटर जारी कर दिया गया है। यह लेटर विभाग के अपर प्रमुख सचिव के के पाठक की ओर से जारी किया गया है।

May be an image of ticket stub and text

इसमें यह कहा गया है कि 13 जुलाई को आपके जिले के सभी विद्यालयों में शत प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा लिया जाना आवश्यक है। जिले में जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों को निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। 13 जुलाई को सभी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की जाए, जो शिक्षक अनुपस्थित मिलेंगे, उन्हें निलंबित करते हुए कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई को लिखा जाए। साथ ही जो शिक्षक अन्य लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।

Source : Bhaskar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD