गुरुवार को विधानसभा मार्च करने गए बीजेपी नेताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज में मुजफ्फरपुर से गए कई भाजपा नेता घायल हुए हैं। घायल नेताओं को पीएमसीएच ले जाकर इलाज कराया गया है। लाठीचार्ज में कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता भी घायल हो गए।
बता दें कि कुढ़नी से बीजेपी विधायक केदार गुप्ता को सीने और पैर में चोट लगी है। वहीं बोचहां की पूर्व विधायक बेबी कुमारी को भी लाठीचार्ज में चोट लगी है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार के दोनों घुटनों पर गंभीर चोटें आई हैं।
डॉक्टर ने उन्हें एक महीने आराम करने की सलाह दी है। जबकि भाजयुमो अध्यक्ष भारतरत्न का हाथ टूट गया है।जिसका प्लास्टर किया गया है। जिलाध्यक्ष रंजन कुमार की पीठ और कमर में चोट लगी है।
जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा एवं पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने सरकार की इस कार्रवाई को कायराना बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति के इतिहास में यह काला दिन है। शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई गई। सरकार ने इसके लिए पहले से ही तैयारी कर रखी थी।