डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस से एक युवक की गिरकर मौत गई। ट्रेन से गिरने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई। बता दें कि घटना मुजफ्फरपुर – हाजीपुर रेलखंड के बीबीगंज गुमटी के नजदीक की है।

nps-builders

जानकारी के मुताबिक अवध असम एक्सप्रेस लेट थी। जंक्शन से ट्रेन खुल गई थी। इसी दौरान स्टेशन के आगे वाले बीबीगंज रेलवे गुमटी पर चलती ट्रेन से युवक गिर गया। इस हादसे में उक्त युवक की मौत हो गई।

वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। गुमटी मैन रमेश कुमार को डराया धमकाया और गुमटी बंद करने से रोक दिया। लोग गुमटी के पास जख्मी युवक को रख कर हंगामा करने लगे। मामले की जानकारी आरपीएफ और जीआरपी को दी गई। आरपीएफ मौके पर पहुंच कर जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि मृतक युवक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के सुगौल के रहने वाले शशि भूषण कुमार के पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के पहुंचने में देरी होने पर डेढ़ घंटे तक रेलवे गुमटी नहीं बंद नहीं हुई। वहीं गुमटीमैन ने सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने बताया कि रात को यहां सुनसान होने की वजह से आए दिन बदमाशों द्वारा धमकी दी जाती है।

जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने जानकारी दी कि 15909 अप अवध असम एक्सप्रेस से युवक जा रहा था। वह सेल्फी लेने के चक्कर में बीबीगंज रेलवे गुमटी पर गिर गया। मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...