आरा की छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने में भोजपुर पुलिस ने बांग्लादेश के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसे मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन से दबोचा गया। वह मूल रूप से बांग्लादेश के गोपालगंज जिले के कोटालीपाड़ा थाना क्षेत्र के धरावसाही गांव निवासी अधीर वैरागी का पुत्र अपूर्वा वैरागी उर्फ दीपक कुमार है। उसके पास से पासपोर्ट, पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक लड़की का आई कार्ड, मोबाइल और पेन ड्राइव बरामद किया गया है।

वह काफी सालों से आरा के नवादा थाना क्षेत्र में रहता था और एक क्लीनिक में काम करता था। करीब एक साल पहले वह मध्य प्रदेश के शिवपुरी चला गया था। फिलहाल वह शिवपुरी में अपना क्लीनिक चला रहा था। उसके खिलाफ नवादा थाने में सीआरपीएफ जवान की बेटी को ब्लैकमेल करने का केस दर्ज है। उसके द्वारा एक-दो अन्य लड़कियों को भी प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने और रुपये ऐंठने की बात सामने आयी है।

मूल रूप से बांग्लादेश का अपूर्वा वैरागी उर्फ दीपक कुमार कम उम्र की लड़कियों और छात्राओं को प्रेम जाल में फंसाने के बाद अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये ऐंठता था। इसी क्रम में उसने आरा की एक छात्रा को अपने जाल में फंसा लिया और धमकी दे रहा था। हालांकि भोजपुर पुलिस की ओर से केस दर्ज करने के बाद पश्चिम बंगाल भागने के दौरान उसे गया स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने पंद्रह रोज पहले भी उसे गिरफ्तार किया था। तब वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था।

इस संबंध में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि शहर की रहने वाली एक महिला ने 19 मई को शिकायत दर्ज करायी थी कि अपूर्वा नामक एक शख्स उनके, उनकी बेटी और भतीजे को कॉल कर गाली-गलौज कर रहा और अश्लील बातें कर रहा है। बेटी का अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। केस दर्ज करने के बाद उसकी गिरफ्तारी को लेकर एएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। प्राथमिकी के आधार पर टीम ने मध्यप्रदेश के शिवपुरी में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। रास्ते में नदी होने के कारण उसे नाव से लाया जा रहा था। रात में वह शौच करने की जिद करने लगा। इसके लिए उसे नाव से उतारा गया। उस समय वह बारिश और अंधेरे का फायदा उठा पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। उस मामले में उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी। इसके बाद से ही टीम उसके पीछे लगी थी। तकनीकी सूत्र और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर उसे गया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि वह वर्द्धमान भागने की तैयारी में था।

अपूर्वा वैरागी उर्फ दीपक कुमार आरा की एक क्लीनिक में काम करता था। उसी क्रम में किसी तरह वह छात्रा के संपर्क में आ गया। उस दौरान उसने छात्रा को प्रेम जाल में फंसा लिया और अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया। इसके बाद रुपये ऐंठने के लिए वह छात्रा और उसके घर वालों को फोन कर धमकी देने लगा।

बड़े पुलिस अधिकारियों के नाम पर देता था धौंस

आरा की क्लीनिक में काम करने वाला बांग्लादेशी नागरिक पुलिस विभाग के बड़े अफसरों से संबंध होने का धौंस दिखाकर छात्रा के घरवालों को धमका रहा था। इस कारण छात्रा के घर वाले चार-पांच माह तक डरे रहे। इसके बाद वह अलग-अलग फेसबुक आईडी से अश्लील मेसेज करने लगा। तब 19 मई को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। छात्रा की मां और सीआरपीएफ जवान की पत्नी की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार अपूर्वा नामक शख्स चार-पांच माह पहले से कॉल कर अश्लील बातें और गाली-गलौज कर रहा था। उसका कहना था कि उनकी बेटी का अश्लील फोटो उसके मोबाइल और पेन ड्राइव में है। वह अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था। वह अपने को पुलिस विभाग के बड़े लोगों का रिश्तेदार बता रहा था। इस कारण चार-पांच माह तक परिवार डरा रहा। दो माह तक बेटी का मोबाइल भी बंद करा दिया गया था।

रिश्तेदारों की पहचान में जुटी पुलिस

मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला अपूर्वा वैरागी उर्फ दीपक कुमार काफी समय से आरा में ही रहता था। उसके परिवार और कुछ रिश्तेदार भी विभिन्न जगहों पर रहते हैं। पुलिस उन सभी की पहचान और जांच कर रही है। इसके लिए उसके मोबाइल और पेन ड्राइव की पड़ताल की जा रही है। एसपी ने बताया कि अब तक के अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि वह वैध तरीके से ही आरा आया था। उसके पासपोर्ट की वैधता की जांच की जा रही है।

7 साल पहले नेपाल के रास्ते आरा आया था

अपूर्वा वैरागी उर्फ दीपक कुमार के करीब सात साल पूर्व पहले नेपाल के रास्ते आरा आने की बात कही जा रही है। आरा में वह एक क्लीनिक में काम करता था। उसने आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बनवा रखा है। उसके पास से बरामद आधार कार्ड पर दीपक कुमार सिंह, जबकि पैन कार्ड पर दीपक साहा लिखा है। एक युवती का आई कार्ड भी उसके पास से मिला है। पुलिस पूरे कागजातों और दस्तावेजों की जांच कर रही है।

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD