बिहार-नेपाल की सीमा पर रक्सौल में इमिग्रेशन अधिकारियों ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे दो चीनी नागरिकों को पकड़ लिया। झाओ जिंग और फू कॉन्ग नाम के दोनों नागरिकों को 22 जुलाई की रात करीब पौने 9 बजे पकड़ने के बाद आव्रजन कार्यालय में लाकर लंबी पूछताछ करने के साथ कई पहलुओं पर जांच की गई।
पूछताछ में दोनों किसी तरह की वैध एवं पुख्ता जानकारी नहीं दे पाए। इनके पास पासपोर्ट और वीजा समेत कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला। इसके बाद दोनों नागरिकों को स्थानीय हरैया थाना को सुपुर्द कर दिया गया। यहां से इन्हें जेल भेज दिया जाएगा। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि 2 जुलाई 2023 को यानी करीब 20 दिन पहले भी इन दोनों चीनी नागरिकों ने बिहार की सीमा में अवैध रूप से घुसने का प्रयास किया था। परंतु उस समय इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने इन्हें चेतावती देते हुए वापस नेपाल लौटा दिया था। इस बार फिर दोनों दाखिल होते पकड़े गए। डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।