बिहार में मौसम के तेवर बदलने वाले हैं। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से आसमान में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी। इसके साथ ही बारिश के आसार है। रविवार 30 जुलाई से राज्य के कई जिलों में झामाजहं बारिश हो सकती है। बता दें कि बिहार में इस बार कई जिलों में सूखे के हालात है, इसका असर धान रोपनी पर पड़ा है।
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 29 जुलाई से राज्य के अधिकांश जिलों में तेज बारिश और वज्रपात होने की संभावना है। अभी तक राज्य में 47 फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि 30 जुलाई से झमाझम बारिश का अलर्ट है। राज्य के रोहतास, किशनगंज, कैमूर और गया जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही उत्तर पश्चिमी बिहार, उत्तर मध्य बिहार, दक्षिण पश्चिमी बिहार और दक्षिण मध्य बिहार के जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से भी राहत मिलने वाली है। 28 जुलाई यानी कि आज राज्य के कुछ स्थानों पर वज्रपात और मेघ गर्जन का भी अलर्ट है।