मुजफ्फरपुर के केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर का चयन पीएम श्री विद्यालय के रूप में हुआ है। जिसके बाद अब इसे एक आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर के प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि स्कूल की तरफ से विकास की योजना बनाकर भेजा जाएगा।
बता दें कि उक्त बातें विद्यालय के प्राचार्य शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तीन वर्ष पूरे होने के पूर्व स्कूल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बोल रहे थे।प्रेस कांफ्रेंस में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य प्रेम प्रकाश और स्कूल की द्वितीय पाली के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार रंजन भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्यों ने कहा कि विद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान को बेहतर करने के लिए कई तरह के प्रयास स्कूलों में हो रहे हैं। इसके अंतर्गत खेल आधारित पढ़ाई, अनुभव आधारित शिक्षा, कला के जरिए शिक्षा जैसी चीजें शामिल हैं।