बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब काम करना चाहिए तो काम नहीं हो रहा है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सदन चल रहा है और वो बाहर घूम रहे हैं। पहले ऐसा होता था क्या? इस दौरान उन्होंने विपक्षी एकता का भी जिक्र किया।
केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वो INDIA गठबंधन से परेशान है। इस दौरान बड़ा बयान देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी बिहार से साफ हो जाएगी। बता दें कि सभी बातें नीतीश कुमार ने शहीद दिवस पर आयोजित राजकीय कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान सीएम के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी समेत कई अन्य नेता भी उपस्थित थे।
सीएम नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए चिराग पासवान को भी लपेटे में लिया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ एजेंटों ने उन्हें यानी कि जदयू को हराने का काम किया था। नल जल योजना हम लेकर आए और अब वो इसे अपना कह रहे हैं।