बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रेल पाठशाला की शुरुआत होने जा रही है। इसके तहत आमतौर पर रेलवे स्टेशन और शहर की सड़कों पर जो गरीब बच्चें भटकते हैं उन्हें यहां पढ़ाया जाएगा। रेलवे ने अपने इस अनूठी पहल को अपना रेल पाठशाला नाम दिया है।
मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस पाठशाला की शुरुआत 15 अगस्त से की जायेगी। इसके लिए जंक्शन और सड़क किनारे भटकने वाले बच्चों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि ऐसे बच्चें इधर उधर भटकते रहते हैं। अगर समय रहते इन्हें अच्छा माहौल नहीं मिला तो ये रास्ते से भटक जायेंगे। अच्छी संगति में रहेंगे तो उनमें अच्छा गुण आएगा।
मालूम हो कि कुमार आशीष किशनगंज और मोतिहारी में भी अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसे सराहनीय कार्य कर चुके हैं। उनका कहना है कि बच्चों को बेसिक शिक्षा मिलनी ही चाहिए क्योंकि ये उनका हक है।