आज पूरा भारत 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लगातार 10 वीं बार झंडोत्तोलन किया। वहीं पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान कई अहम घोषणाएं की। जिसमें अगले महीने 15 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा शहरों में घर बनाने वालों को ब्याज में छूट की योजना रहेगी और 2 करोड़ लखपति दीदी बनाये जायेंगे।
वहीं अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने कहा अगले साल भी इसी लाल किले से देश की उपलब्धि और देश का गौरव गान प्रस्तुत करूंगा। अभी जिन योजनाओं का शिलान्यास कर रहा हूं उसका उद्घाटन भी अगले साल 15 अगस्त तक मैं ही करूंगा। बता दें कि इस बार के भाषण में पीएम मोदी ने ‘मेरे प्यारे देशवासियों’ की जगह ‘मेरे प्यारे परिवारजन’ के साथ संबोधन शुरू किया। पीएम मोदी ने अगले महीने अपने जन्मदिन विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू करने की घोषणा की।
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष और कांग्रेस पर भी हमला किया। पीएम ने कहा कि परिवारवाद और तुष्टीकरण ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है। किसी राजनीतिक दल का प्रभारी एक ही परिवार से कैसे हो सकता हैं? विकास के लिए परिवारवाद से मुक्ति जरूरी हैं।