बिहार के सीएम नीतीश कुमार बुधवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देने दिल्ली पहुंचे। वहां उन्होंने वाजपेई जी के स्मारक सदैव अटल जाकर श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने वाजपेई मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में काम किया था। वहीं अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत की।
इस दौरान बातचीत में उन्होंने कहा कि आप सब तो जानते ही हैं कि जब उनका अंतिम संस्कार हुआ तो हम यहां पर मौजूद ही थे। इसके बाद बीच में कोरोना आ गया जिसके बाद आज मौका मिला है तो हम यहां आए हैं। इसके आलावा सीएम नीतीश ने कहा कि अटल जी हमसे बहुत प्रेम करते थे। हम कभी इस बात को नहीं भूल सकते हैं।