बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य के 38 जिलों में 850 केद्रों पर गुरुवार से परीक्षा होगी।
सभी जिलाधिकारियों को सख्त सुरक्षा की व्यवस्था के बीच परीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली के लिए सुबह 0730 बजे और द्वितीय पाली के लिए दोहपर 0100 बजे से प्रवेश दिया जायेगा। पहले दिन गुरुवार को दोनों पालियों में एक से पांचवीं कक्षा की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरे दिन 25 अगस्त को दोनों पालियों में कॉमन परीक्षा भाषा की आयोजित की जाएगी। अंतिम दिन 26 अगस्त को पहली पाली में माध्यमिक और दूसरी पाली में उच्च माध्यमिक की परीक्षा होगी। आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। एक लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सभी अभ्यर्थियों को अफवाहों से दूर रहने का निर्देश दिया है। कदाचार, परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री के साथ पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा