बिहार के गया के महाबोधि मंदिर में शुक्रवार दोपहर फायरिंग हुई है। इसमें एक पुलिस जवान की मौत हो गयी है। मृतक जवान का नाम सत्येंद्र यादव (45) है। जानकारी के मुताबिक जवान मंदिर की सुरक्षा में तैनात था। उसे तीन गोलियां मारी गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं फायरिंग के बाद मंदिर में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। साथ ही लोगों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। सिटी एसपी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक सत्येंद्र यादव जिस रास्ते से ड्यूटी जा रहे थे, वहां पत्थर पर फिसलन थी। इस वजह से उनका पैर फिसल गया और उनके हाथ में मौजूद कार्बाइन से लगातार तीन गोली चल गई। बताया जा रहा है कि सभी तीनों गोलियां उनके सीने के पार हो गईं। वहीं दूसरी तरफ एफएसएल की टीम को तत्काल प्रभाव से बुलाया गया है। सीनियर अधिकारियों का भी इंतजार किया जा रहा है।
महाबोधि मंदिर पहुंचे श्रद्धालु ने जानकारी दी कि उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। करीब एक घंटे से श्रद्धालु मंदिर के बाहर खड़े हैं। औरंगाबाद से आए शख्स ने बताया कि सुरक्षा कारणों का हवाला देकर लोगों को अंदर जाने से रोका जा रहा है।