केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के तहत देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों की घोषणा कर दी है। इसके तहत बिहार के तीन शिक्षक देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों की सूची में शामिल किए गए हैं।
इनमें कैमूर भभुआ के आदर्श गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामगढ़ के शिक्षक अनिल कुमार सिंह, सीतामढ़ी बाजपट्टी के बनगांव बाजार के मध्य विद्यालय, मधुबन के द्विजेंद्र कुमार और किशनगंज में उच्च विद्यालय सिंघिया की शिक्षक कुमारी गुड्डी शामिल हैं। बिहार से 6 शिक्षकों की सूची केंद्र सरकार को भेजी गई थी। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शनिवार को देश के 50 शिक्षकों को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। राज्य सरकार ने इन तीन के अलावा उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा, कटिहार के अर्जुन साहा, कलुआही मधुबनी की संगीता कुमारी और मध्य विद्यालय हरिहरपुर हाजीपुर, वैशाली के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार यादव का नाम भेजा था।
Source : Hindustan