केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर रसोई गैस उपभोक्ताओं को तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आम लोगों को महंगाई से राहत देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने की घोषणा की गई। उज्ज्वला लाभार्थियों को 400 रुपये का फायदा होगा क्योंकि, उन्हें पहले से 200 रुपये सब्सिडी मिल रही है। नई कीमतें बुधवार से लागू होंगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद बताया कि इस फैसले से देशभर में करोड़ों एलपीजी उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। इसके साथ सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख परिवारों को नए एलपीजी कनेक्शन देगी। इससे योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी। देश में अभी 9.6 करोड़ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों सहित 31 करोड़ रसोई गैस उपभोक्ता हैं।
पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कटौती के आसार पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि रसोई गैस के दाम में कटौती का उद्देश्य आम लोगों को राहत देना है। इस निर्णय के बाद उम्मीद की जा रही है कि त्योहारों पर सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कटौती कर सकती है।
चुनाव से पहले 2018 में भी बदली थी कीमतें
31 दिसंबर, 2018 केंद्र सरकार ने नए वर्ष के तोहफे के रूप में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 5.91 रुपये की कटौती की थी। गैर सब्सिडी सिलेंडर के दाम में 120.50 रुपये की कटौती की गई थी
1 अप्रैल, 2019 सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में पांच रुपये का इजाफा हुआ था
गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है। -नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
सरकार ये जान ले कि 2024 में जनता के गुस्से को दो सौ रुपये की सब्सिडी देकर कम नहीं किया जा सकता। साढ़े नौ साल तड़पाने के बाद चुनावी लॉलीपॉप थमाने से काम नहीं चलेगा। -मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष
राज्य में कीमत
पुरानी कीमत नई कीमत
Rs. 1200 Rs. 1000
(नोट स्थानीय दरें संभावित हैं।)
Source : Hindustan