पिछले 11 महीने से बिहार के गांव गलियों में जाकर जनता से मिल रहे प्रशांत किशोर सक्रिय राजनीति में उतर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि पीके 2 अक्टूबर को माता सीता की जनस्थली सीतामढ़ी से अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं।

प्रशांत किशोर के करीबी सूत्रों के अनुसार उनके पदयात्रा का पहला चरण सीतामढ़ी में समाप्त हो जायेगा जिसके बाद पीके अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे। बताया जा रहा है कि पार्टी का नाम और सिंबल भी आखरी चरण में है।

बता दें कि प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर 2022 को चंपारण की धरती से पदयात्रा की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक चंपारण, सिवान, गोपालगंज, सारण, वैशाली और समस्तीपुर में यात्रा की है जबकि अभी मुजफ्फरपुर में पदयात्रा कर रहे हैं। इसके बाद दरभंगा और मधुबनी होते हुए सीतामढ़ी तक जायेंगे।

semi-automatic-water-level-controller-v-skart

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Pooja

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...