बिहार शिक्षा विभाग ने प्राथमिक से लेकर माध्यमिक शिक्षकों के छुट्टियों में कटौती को लेकर दिया गया आदेश वापस ले लिया है। दरअसल शिक्षा विभाग ने एक चिट्ठी जारी कर प्राथमिक शिक्षक से लेकर माध्यमिक शिक्षकों तक की छुट्टियों में भारी कटौती कर दी थी। रक्षाबंधन और जन्माष्टमी सहित दीपावली, दशहरा और छठ तक की छुट्टियों में कटौती की गई थी। जिसे अब शिक्षा विभाग ने निरस्त कर दिया है। इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
मालूम हो कि शिक्षा विभाग ने इस साल बचे हुए 23 छुट्टियों को घटा कर 11 कर दिया था। इस बात को लेकर शिक्षकों में भारी नाराजगी थी। रक्षाबंधन के अवसर पर शिक्षक भड़के हुए दिखे। शिक्षकों ने इस कड़ी में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रतिरोध दिवस मनाने का एलान किया था। लेकिन अब सरकार इस मामले में झुक गई है और उसने अपना आदेश रद्द कर दिया है।
बिहार में छुट्टी कटौती का फैसला निरस्त, शिक्षा विभाग ने आदेश को लिया वापस, 29 अगस्त को जारी हुआ था आदेश पत्र pic.twitter.com/CY46Mc97a3
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) September 4, 2023