बिहार शिक्षा विभाग ने प्राथमिक से लेकर माध्यमिक शिक्षकों के छुट्टियों में कटौती को लेकर दिया गया आदेश वापस ले लिया है। इसके बाद से राज्य में सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। इसी बीच राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने इस मामले में अपने विभाग के अधिकारीयों को नसीहत दे दी है। शिक्षा मंत्री ने बिना केके पाठक का नाम लिए कहा कि अधिकारी के जल्दबाजी में लिए गए निर्णय से सरकार की किरकिरी हो रही है।
बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अच्छा काम करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में चद्रशेखर ने कहा कि विभाग के अधिकारी जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं करें। उनके जल्दी में लिए गए निर्णय की वजह से सरकार की किरकिरी हो रही है।
दरअसल शिक्षा विभाग ने एक चिट्ठी जारी कर प्राथमिक शिक्षक से लेकर माध्यमिक शिक्षकों तक की छुट्टियों में भारी कटौती कर दी थी। रक्षाबंधन और जन्माष्टमी सहित दीपावली, दशहरा और छठ तक की छुट्टियों में कटौती की गई थी। जिसे अब शिक्षा विभाग ने निरस्त कर दिया है। इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
मालूम हो कि शिक्षा विभाग ने इस साल बचे हुए 23 छुट्टियों को घटा कर 11 कर दिया था। इस बात को लेकर शिक्षकों में भारी नाराजगी थी। रक्षाबंधन के अवसर पर शिक्षक भड़के हुए दिखे। शिक्षकों ने इस कड़ी में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रतिरोध दिवस मनाने का एलान किया था। लेकिन अब सरकार इस मामले में झुक गई है और उसने अपना आदेश रद्द कर दिया है।