पियर थाना के एक गांव में इंटर के छात्र ने पड़ोस की लड़की के साथ आपत्तिजनक तस्वीर वायरल होने के कारण आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के 25 दिनों के बाद छात्र के पिता ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
पिता ने एफआईआर में फेसबुक पर फर्जी आईडी धारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। यूआरएल पता भी आवेदन में दिया है। पुलिस को बताया है कि बीते 17 जुलाई, 20 जुलाई और नौ अगस्त को फेसबुक पर फर्जी आईडी से पड़ोस की एक लड़की के साथ 18 वर्षीय पुत्र का आपत्तिजनक तस्वीर वायरल किया गया। इस तस्वीर में गांव के कई लोगों और पुत्र के मित्रों को टैग किया गया था। तस्वीर वायरल होने के बाद पुत्र डिप्रेशन में चला गया। उसने खुद को घर में कैद कर लिया। अंतिम दिन नौ अगस्त को तस्वीर वायरल होने के बाद रात में एक बजे बेटे ने आत्महत्या कर ली। पिता ने आपत्तिजनक तस्वीर भी पुलिस को मुहैया करायी है। पिता ने पुलिस को बताया है कि बेटे की आत्महत्या के बाद पूरा परिवार सदमे में चला गया। इस वजह से एफआईआर दर्ज कराने में विलंब हुआ है। उन्होंने बताया कि फोटो वायरल करनेवाला बड़ी साजिश रच रहा है। परिवार के साथ आगे भी कोई घटना कर सकता है। पूरे मामले को बेनकाब करने की मांग की गई है। साइबर थानेदार डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि मामला गंभीर है। इस कांड की जांच के लिए सकरा इंस्पेक्टर रंधीर कुमार को आईओ बनाया गया है।
Source : Hindustan