तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हुए कथित हिंसा को लेकर फेक वीडियो फैलाने के आरोप में जेल में बंद मनीष कश्यप की मां ने राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधी स्टालिन पर एनएसए लगाया जाए।
दरअसल मनीष कश्यप की मां ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उदयनिधि ने सनातन धर्म को लेकर जो बयान दिया उससे पूरे देश में टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में उदयनिधि पर एनएसए लगाकर उसको सख्त सजा दी जाए।
मनीष कश्यप की माताजी ने राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिख कर यह पूछा है कि उनके पुत्र पर जिन धाराओं में प्राथमिकियाँ लिखी गईं और NSA तक लगा दिया गया, वही तर्क और धाराएँ स्टालिन पुत्र उदयनिधि पर क्यों लागू नहीं?
यह पत्र केवल एक पत्र मात्र नहीं बल्कि हमारी प्रशासनिक और न्यायिक… pic.twitter.com/WtnB1Mfp64
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) September 7, 2023
मधु देवी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा है कि उनके बेटे मनीष ने बिहार के मजदूरों की आवाज उठाई थी लेकिन तमिलनाडु में फर्जी केस कर बिहार सरकार और तमिलनाडु सरकार ने मिलीभगत करके उसके ऊपर एनएसए लगाया गया। तो एमके स्टालिन के बेटे ने सनातन धर्म को लेकर जो कहा है उससे पूरे देश का माहौल बिगड़ सकता है। अगर देश और संविधान सबके लिए बराबर है तो फिर तमिलनाडु के सीएम के बेटे पर एनएसए क्यों नहीं लगाया जा रहा है। उदयनिधि को भी जेल भेजा जाए।
बता दें कि उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म एक बीमारी जैसा है। इसे जड़ से हटा देना चाहिए। यह एक तरह से मलेरिया और डेंगू है।