विश्वकर्मा पूजा की तैयारी को शहर में जोर-शोर से चल रही है। रेलवे, बस स्टैंड, बियाडा, बिजली विभाग सहित शहर के चांदनी चौक, अखाड़ाघाट, जीरोमाइल क्षेत्रों में आयोजक तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। पूजा रविवार को होनी है। एक अनुमान के अनुसार शहर में छोटे-बड़े मिलाकर 500 से अधिक जगहों पर आयोजन होने हैं। बिजली विभाग जिले के सभी सब स्टेशन, सभी विद्युत कार्यालय के प्रांगण में आयोजन की तैयारी कर रहा है। बियाडा में 50 से अधिक फैक्ट्रियों में पूजा की तैयारी की जा रही है।

रेलवे के इलेक्ट्रिक ऑफिस, टेलकम, सिग्नल, इंजीनियरिंग विभाग, पीडब्लूआई, आईओडब्लू, डीजल लॉबी, कोचिंग डीपो आदि जगहों पर पूजा का आयोजन किया जाएगा। सीडीओ महेश कुमार ने बताया कि कोचिंग डीपो में विश्वकर्मा पूजा भव्य रूप से किया जाता है। यहां पर सभी कर्मचारी और अधिकारी पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता छबीन्द्र सिंह ने बताया कि विभाग जिले में 50 से अधिक सबस्टेशन, सभी कार्यालय परिसर में पूजा करेगा। बिहार मोटर फेडरेशन के अध्यक्ष उदयशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि शहर में बैरिया, चांदनी चौक, भगवानपुर, जीरोमाइल, अखाड़ाघाट, कच्चीपक्की में विशेष रूप से पूजा का आयोजन होगा।

किया जाएगा। बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष विक्रम कुमार ने बताया कि बियाडा में 50 से अधिक जगह पर पूजा की तैयारी की गई है।

Source : Hindustan

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD