मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसे देखते हुए जिले में रैपिड रिस्पांस टीम बनाया जाएगा। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत व स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह शुकवार को एसकेएचसीएच पहुंचे। जहां उन्होंने एसकेएमसीएच की प्राचार्य डॉ. आभा रॉनी सिन्हा व अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार के डेंगू से निपटने के लिए समीक्षा बैठक की।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बैठक के दौरान सीएस को निर्देश दिया कि जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रैपिड रिस्पांस टीम बनाया जाये। जिसके बाद सीएस डॉ. यूसी शर्मा ने बताया कि जिस जगह से डेंगू के पांच केस मिलेंगे उस जगह पर रैपिड रिस्पांस टीम जायेगी। इस टीम में एक डॉक्टर, दो पारा मेडिकल व चतुर्थ वर्गीय कर्मी शामिल होंगे।
इस दौरान अधीक्षक ने कहा कि डेंगू के 15 मरीज फिलहाल भर्ती हैं। साथ ही डेंगू वार्ड में डॉक्टर तत्परता से मरीजों को देख रहे हैं। एसीएस ने एसकेएमसीएच के ब्लड बैंक प्रभारी से प्लेटलेट्स के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यहां पर सभी ग्रुप के प्लेटलेट्स उपलब्ध हैं।
अपर मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान निर्देश दिया है कि राज्य मुख्यालय से डेंगू के मच्छर को मारने की दवा मालाथियॉन मंगा लें। अभी जिले में यह दवा मात्र 3.5 किलो ही है, जिसके बाद दस किलो और मंगाई जाएगी। उधर शुक्रवार को जिले में डेंगू के पांच नये मरीज मिले हैं। इनमें एक मरीज मिठनपुरा का रहनेवाला है जबकि अन्य चार मरीज ग्रामीण क्षेत्र के हैं। पांच नये मरीज मिलने से जिले में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 77 हो चुकी है।