बिहार के बक्सर में दिल्ली से कामख्या जा रही ट्रेन संख्या 2506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात करीब 9 बजकर 35 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह घटना डीडीयू – पटना रेलखंड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास घटित हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन के 6 डब्बे पलट गए हैं. कई लोगों की मौत की सूचना भी मिल रही है, हालांकि प्रशासन की तरफ से अब तक छह लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. जिला प्रशासन ने इस हादसे में 60 से 70 लोगों के घायल होने की पुष्टि भी की है. इसी बीच स्टेशन पर अफरा-तफरी मची हुई है. एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि रोशनी कम होने की वजह से टॉर्च लाइट में बचाव कार्य किया जा रहा है.

दिल्ली से आ रही थी ट्रेन

जानकारी के मुताबिक जैसे ही यह ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन के पास पहुंची तो एक तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गई. ट्रेन के डब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर जिला प्रशासन और पुलिस टीम के साथ जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारी पहुंचे हैं. साथ ही डीआरएम दानपुर अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद अन्य ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है.

राहत एवं बचाव कार्य में जुटे स्थानीय लोग

दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद सारी चिकित्सकीय तैयारियां की जा रही हैं. सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया गया है कि कृपया किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्टाफ एवं डॉक्टरों को तैयार रखें. स्थानीय लोग राहत कार्य में जुट गये हैं. घायलों को डिब्बों से बाहर निकाला जा रहा है. प्राथमिक उपचार केंद्र और सदर अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है. साथ ही पीएमसीएच पटना को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. रेलवे के अधिकारी अब तक नहीं पहुंचे हैं. अंधेरे की वजह से राहत कार्य में परेशानी हो रही है.

रेलवे ने हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है.

पटना के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर – 9771449971

दानापुर के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर – 8905697493

आरा के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर – 8306182542

कमर्शियल कंट्रोल हेल्पलाइन नंबर – 7759070004

मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम

बक्सर एसडीएम ने हादसे के बड़ एक मैसेज जारी करते हुए अनुमंडलीय अस्पताल और सदर अस्पताल के साथ-साथ निजी डॉक्टरों से भी इलाज के लिए आगे आने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने निजी एंबुलेंस चालकों से भी आगे आने की अपील की है. बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा है कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 से ज्यादा लोगों का विभिन्न अस्पतालों में ईलाज किया जा रहा है. कुछ घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना और बनारस भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे और जिला प्रशासन मिलकर राहत का कार्य चला रहे हैं. स्थानीय लोगों की भी मदद मिल रही है. हादसे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

जरूरत पड़ने पर और टीम भेजी जायेगी

एनडीआरएफ के कमांडेंट सुनील कुमार सिंह ने कहा कि एक टीम को रवाना किया गया है. दूसरी टीम को भेजने की तैयारी चल रही है. जरूरत पड़ने पर और टीम भेजी जायेगी. एसडीआरएफ के मुताबिक भोजपुर बरहरा से एक टीम और बिहटा से एक टीम को रवाना किया गया है. दोनों टीम को मिलकार 44 जवान है.

अलर्ट मोड पर अस्पताल

भोजपुर डीएम राजकुमार ने कहा कि 15 एंबुलेंस और चार बस घटना स्थल पर भेजा गया है. वहीं, जगदीशपुर सदर अस्पताल में घायलों के लिए व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि भाेजपुर से घटना स्थल नजदीक होने के कारण घायलों के लिए यहां व्यवस्था की गयी है. पटना के डीएम ने बताया है कि घायलों को पटना एम्स ले जाया जा रहा है. पीएमसीएच, आइजीएमएस और एनएमसीएच को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

जेपी नड्डा ने ली जानकारी

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली. भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि तत्परता से घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु सहयोग करें.

clat-patna-muzaffarpur-bihar

आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड में

रेल आइजी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि जान माल की हानि की सूचना है पर संख्या की जानकारी अधिकारियों के पहुंचने के बाद ही चल पायेगी. रेल आइजी ने रेल एसपी से संपर्क करने की सलाह दी. इधर, राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड में आ चुका था. विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत आपदा प्रबंधन मुख्यालय सरदार पटेल भवन पहुंच गये. वहां उन्होंने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को रवाना किया. देर रात तक अपर मुख्य सचिव दफ्तर में बैठे रहे. घटना के करीब एक घंटे के बाद पटना एसडीआरएफ की टीम रघुनाथ पुर पहुंच गयी. वहीं आरा के बरहरा में रही एसडीआरएफ की दूसरी टीम भी कुछ मिनटों के बाद पहुंच कर राहत का काम संभाल लिया

विशेष ट्रेन से यात्रियों को आरा लेकर जाया गया

रघुनाथपुर में हादसे के बाद रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर एक विशेष ट्रेन यात्रियों को लेकर आरा पहुंची. वहीं इस घटने के बाद पटना-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर चलने वाली की ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. अधिकतर ट्रेनों को गया के रास्ते भेजा जा रहा है.

तेजस्वी यादव ने हादसे के बाद अधिकारियों को दिया निर्देश

हादसे के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बताया कि दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त प्राप्त हुई है. स्वास्थ्य विभाग, आपदा विभाग के अधिकारियों और जिलाधिकारी से हमारी बातचीत हुई है. बक्सर और पटना के सभी अस्पतालों के डॉक्टर को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा है कि ट्रेन कि कई बोगियां पलटने की दुःखद घटना पर आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा बक्सर व भोजपुर के जिला पदाधिकारियों से वार्ता कर यथाशीघ्र घटनास्थल पहुंच राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने एवं घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों व घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है.

रेल मंत्री बोले- वॉर रूम सक्रिय

बक्सर हादसे को लेकर रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने कहा की बक्सर में घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है,रेलवे, एनडीआरएफ एसडीआरएफ,ज़िला प्रशासन और स्थानीय लोग एक टीम की तरह काम कर रहें है,वॉर रूम घटना के बाद से सक्रिय है. उन्होंने बताया की रेल मंत्रालय के वॉर रूम की निगरानी में लोग लगातार काम कर रहे है.जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाएगा. इसके बाद ट्रैक को ठीक करने का कार्य शुरू किया जाएगा.

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD