आज वन डे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हुई है। भारत–पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर भारत में उत्सव जैसा माहौल है। इसी बीच आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे कारणों के बारे में जिसे पढ़कर आपको पाकिस्तान की हार तय लगने लगेगी।
भारत और पाकिस्तान अब तक वन डे वर्ल्ड कप में 7 बार भिड़ चुके हैं। जिसमें हर बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पटखनी दी है। अब भारत 8 वाँ मैच जीतकर अपना रिकॉर्ड कायम रखने के बारे में सोचेगा।
भारत ने वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक 86 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 55 में जीत मिली है। उधर पाकिस्तान ने 81 मुकाबले खेले है जिसमें से उसे 47 में जीत मिली है। यहां पर भी भारत का प्रदर्शन पाकिस्तान के मुकाबले बेहतर नजर आ रहा है।
भारतीय टीम यह मुकाबला अपने होम ग्राउंड पर खेलने वाली है। इसका फायदा टीम को मिलेगा क्योंकि वह वहां के पिच से वाकिफ है जबकि पाकिस्तान को यहां पर थोड़ी परेशानी हो सकती है। साथ ही दर्शकों का सपोर्ट भी भारत के पक्ष में रहेगा।
भारत की बल्लेबाजी क्रम बहुत मजबूत है। टीम इंडिया में विराट, रोहित, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे कई खिलाड़ी है जो पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं वहीं पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम और रिजवान ही है जिनके ऊपर बैटिंग की जिम्मेदारी होगी।
भारतीय टीम वन डे रैंकिंग में पहले पायदान पर है जबकि पाकिस्तान की टीम दूसरे पायदान पर। इसका मनोवैज्ञानिक फायदा भी भारत की टीम उठाना चाहेगी। साथ ही जसप्रीत बुमराह के लौटने से भारतीय गेंदबाजी की धार और मजबूत हुई है।