बिहार के वैशाली में अपराधियों ने सिपाही को गोली मारकर हत्या कर दी है। इसके बाद इस घटना को लेकर पुलिस में काफी रोष देखने को मिला। हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए तुरंत अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले जाने लगी लेकिन तभी अपराधी ने गाड़ी से छलांग की और भागने की कोशिश करने लगे उसी दौरान पुलिस मुठभेड़ में अपराधी का एनकाउंटर कर दिया गया।

बता दें कि वैशाली जिले में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश ने सिपाही पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिसके बाद गंभीर हालत में सिपाही अमिताभ कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मृतक सिपाही बिहार के मुंगेर का जिले का रहने वाला था। इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक अपराधी को भीड़ ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद जब पुलिस टीम अपराधी को अपने साथ लेकर थाने जा रही थी तो उसने पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागने की कोशिश की। उसके बाद अपराधी का एनकाउंटर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक सराय इलाके में वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने जब बाइक सवार को रोका तो गाड़ी रुकते ही बदमाश भागने लगा। फिर बीएमपी के जवान अमिताभ कुमार ने दौड़ कर पकड़ने की कोशिश की। तभी बदमाश ने पलटकर सिपाही पर दनादन 4 फायर कर दिए। वैशाली में मारे गए पुलिस जवान मुंगेर के भदौरा गांव के रहने वाले थे। उनकी मौत की खबर से परिवार में मातम पसरा हुआ है। उनके परिवार के लोग हाजीपुर के लिए निकल गए हैं।

two criminals caught on spot in the murder of bihar police constable running away died in police encounter

बता दें कि मृतक पुलिस जवान की लगभग सात साल पहले बिहार पुलिस में नियुक्ति हुई थी। 5 साल पहले उनकी शादी हुई थी। उनके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की हैं। मृतक जवान मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एसएसपी जयंतकांत कुमार के सुरक्षा गार्ड भी रह चुके थे।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD