बिहार के वैशाली में अपराधियों ने सिपाही को गोली मारकर हत्या कर दी है। इसके बाद इस घटना को लेकर पुलिस में काफी रोष देखने को मिला। हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए तुरंत अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले जाने लगी लेकिन तभी अपराधी ने गाड़ी से छलांग की और भागने की कोशिश करने लगे उसी दौरान पुलिस मुठभेड़ में अपराधी का एनकाउंटर कर दिया गया।
बता दें कि वैशाली जिले में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश ने सिपाही पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिसके बाद गंभीर हालत में सिपाही अमिताभ कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मृतक सिपाही बिहार के मुंगेर का जिले का रहने वाला था। इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक अपराधी को भीड़ ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद जब पुलिस टीम अपराधी को अपने साथ लेकर थाने जा रही थी तो उसने पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागने की कोशिश की। उसके बाद अपराधी का एनकाउंटर किया गया है।
वैशाली में कॉन्स्टेबल की हत्या करने वाले दोनों अपराधी का एनकाउंटर, पुलिस का हाथ छुड़ाकर भाग रहे थे अपराधी ..!#Bihar
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) October 16, 2023
जानकारी के मुताबिक सराय इलाके में वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने जब बाइक सवार को रोका तो गाड़ी रुकते ही बदमाश भागने लगा। फिर बीएमपी के जवान अमिताभ कुमार ने दौड़ कर पकड़ने की कोशिश की। तभी बदमाश ने पलटकर सिपाही पर दनादन 4 फायर कर दिए। वैशाली में मारे गए पुलिस जवान मुंगेर के भदौरा गांव के रहने वाले थे। उनकी मौत की खबर से परिवार में मातम पसरा हुआ है। उनके परिवार के लोग हाजीपुर के लिए निकल गए हैं।
बता दें कि मृतक पुलिस जवान की लगभग सात साल पहले बिहार पुलिस में नियुक्ति हुई थी। 5 साल पहले उनकी शादी हुई थी। उनके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की हैं। मृतक जवान मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एसएसपी जयंतकांत कुमार के सुरक्षा गार्ड भी रह चुके थे।