आगामी लोकसभा चुनाव को होने में अब ज्यादा वक़्त नहीं रह गए हैं। ऐसे में भाजपा के खिलाफ विपक्षी पार्टिया लामबंद हो रही। विपक्ष बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर बयानबाजी करने में लगी हुई है। साथ में अब रैलियों का आयोजन भी किया जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ रैली के तहत एक बार फिर से बीजेपी को घेरने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी इस रैली में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानी भाकपा दो नवंबर को पटना के गांधी मैदान में ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ रैली करने जा रही है। इस रैली में न सिर्फ नीतीश कुमार बल्कि इंडिया गठबंधन के कई बड़े शामिल होने वाले हैं। इस रैली में शामिल होने के लिए बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को भी आमंत्रित किया गया है। इस रैली के बारे में भाकपा बिहार प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने रैली में आने के लिए हाँ कर दिया है। साथ ही साथ राजद प्रमुख लालू यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश प्रसाद कुशवाहा, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हो सकते हैं।