सांप काटने से हुई मौत का जिक्र अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनिवार्य रूप से करना होगा। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, अधीक्षक व सिविल सर्जन को पत्र भेजा है।

विभाग की निदेशक प्रमुख डॉ. निहारिका शरण की ओर से भेजे गए पत्र में विधान परिषद की पुनर्वास समिति का जिक्र किया गया है। पत्र में कहा गया है कि पुनर्वास समिति की बैठक में यह उभरकर आया कि सर्पदंश से हुई मौत का जिक्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हो रहा है। चिकित्सक सर्पदंश के बदले हार्ट सीज लिख दे रहे हैं। इस कारण मृतक के परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सहायता राशि मिलने में परेशानी हो रही है।

राज्य के चार शहरों पटना, पूर्णिया, कटिहार व बेगूसराय में जीवन रक्षा की मूलभूत प्रणाली की जानकारी और सीपीआर से संबंधित स्किल आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदर्शनी सह प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। नागरिक सुरक्षा निदेशालय की ओर से यह प्रशिक्षण आयोजित होना है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए प्रशिक्षित विशेषज्ञों की टीम गठित करने को कहा है। प्रदर्शनी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम नवम्बर में चलेगा।

Source : Hindustan

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD