मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शैलेश कुमार को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई जंप स्पर्धा में शैलेश कुमार के स्वर्ण पदक जीतने पर बिहार के साथ ही पूरा देश गौरवान्वित है।

Asian Para Games: Shailesh won gold in high jump competition | The  Hindustan Gazette

बिहार जमुई के एक छोटे से गांव से आने वाले दिव्यांग एथलीट शैलेश कुमार ने चीन में चल रहे पैरा एशियाई गेम्स की ऊंची कूद प्रतिस्पर्धा में गोल्ड पर कब्जा करके बिहार समेत पूरे देश का मान बढ़ाया है। शैलेश ने अपन उपलब्धि से अपने जिले का नाम पूरे भारत में रौशन कर दिया है।

बता दें कि चीन के हांगझाउ शहर में 22 से 28 अक्टूबर तक पैरा एशियन गेम्स का आयोजन हो रहा है। इसमें ऊंची कूद प्रतिस्पर्धा में मरिययप्पन ठेंगवेलू ने सिल्वर और राम सिंह पढियार ने ब्रांज मेडल हासिल किया है। तीनों भारतीय खिलाड़ियों ने ऊंची कूद स्पर्धा के तीनों पदक को हासिल करके पूरे पोडियम में अपना कब्जा जमाया।

बिहार के शैलेश बचपन से ही दिव्यांग हैं। लेकिन उन्होंने अपनी दिव्यांगता को चुनौतीपूर्वक लिया और बचपन से अपने खेल में पर ध्यान दिया। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा मध्य विद्यालय इस्लामनगर में हुई। मैट्रिक की पढ़ाई उन्होंने जनता हाईस्कूल अलीगंज से की है। जमुई के इस्लामनगर गांव के रहने वाले शैलेश के पिता शिवनंदन यादव किसान हैं जबकि उनकी मां गृहिणी हैं। वहीं भाई कौशल कुमार बिहार पुलिस में सिपाही हैं।

अपनी जीत के बारे में शैलेश का कहना है कि इसमें उनके माता-पिता और कोच ने काफी सहयोग किया। शारीरिक दिव्यांगता को उन्होंने कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया। अपने लक्ष्य के प्रति लगनशील बने रहे।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Pooja

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...