बिहार के एक लाख 20 हजार 336 नए शिक्षकों को गुरुवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इनमें से 25 हजार शिक्षक पटना के गांधी मैदान में आएंगे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इन्हें नियुक्तिपत्र सौंपा जाएगा। वहीं, अन्य को उनके जिले में ही नियुक्तिपत्र दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने नियुक्तिपत्र वितरण की तैयारी पूरी कर ली है।

राज्य के 27 जिलों से 25 हजार शिक्षक 602 बसों से पटना के गांधी मैदान पहुंचेंगे। शिक्षकों को निर्देश है कि अपराह्न दो बजे तक गांधी मैदान में अपनी जगह पर बैठ जाएंगे। मुख्यमंत्री तीन बजे गांधी मैदान पहुंचेंगे। तीन प्रमंडलों भागलपुर, पूर्णिया और सहरसा के अंतर्गत आने वाले जिलों के शिक्षक पटना के गांधी मैदान नहीं आएंगे। इन 11 जिलों के सभी शिक्षकों को उनके जिले में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्तिपत्र सौंपा जाएगा। वहीं, पटना, नालंदा और वैशाली जिले के सभी सफल शिक्षक पटना पहुंचेंगे।

शेष जिलों के चिन्हित शिक्षकों को बसों से लाया जाएगा। नियुक्ति पत्र देने के बाद चार से चरणवार नए शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग ने जिलों को तीन करोड़ 41 लाख की राशि जारी की है। इनमें एक करोड़ 85 हजार बस किराया के लिए है।

छह प्रमंडलों के शिक्षक 602 बसों से आएंगे

पटना 184 बसों से 8500 शिक्षक, मगध 69 बसों से 2700, मुंगेर 54 बसों से 1900, दरभंगा 88 बसों से 3500, तिरहुत 151 बसों से 6000 तथा सारण के 57 बसों से 2400 शिक्षक आएंगे गांधी मैदान।

यहां से गांधी मैदान आएंगे

पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सारण, गोपालगंज और सीवान।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD