MUZAFFARPUR : नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी के प्रतिनिधि रामनारायण मंडल ने निगम के जूनियर इंजीनियर अमरेंद्र कुमार को अपशब्द कह जान मारने की धमकी दी है। बुधवार को हुई इस घटना का ऑडियो गुरुवार को वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।
दरअसल, परती टोला (अंडी गोला) निवासी रामनारायण मंडल की गली में निगम के स्तर से नाला निर्माण हो रहा है। इस क्रम में अपने घर की बाउंड्री टूटने के बाद उन्होंने आपा खो दिया। बौखलाहट में मोबाइल पर कॉल कर जेई को अपशब्द कहने लगे। आरोप है कि मोबाइल पर कॉल कर तीन मिनट में 72 बार अपशब्द कहे। जेई को जेल भिजवाने की भी बात कही गई। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इसमें प्राक्कलन के विपरित काम का भी आरोप लगाया गया है। मामला सार्वजनिक होने के बाद विधायक प्रतिनिधि और पीड़ित जेई ने भी मोबाइल बंद कर लिए हैं।
नगर विधायक के प्रतिनिधि के द्वारा अपशब्द व धमकी मामले को लेकर निगम की राजनीति गरमा गई है। पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने आरोप लगाया कि नगर विधायक और मेयर की शह पर यह सब हो रहा है। पैसा उगाही को लेकर दबाव बनाने के लिए अपशब्द के साथ धमकाया जा रहा है। वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि के पीए को सरकारी मुलाजिम से संयम से बात करनी चाहिए। अगर कोई बात थी तो नगर आयुक्त या डीएम से शिकायत करते। मिल-बैठकर बात करते। अपशब्दों का प्रयोग मर्यादाहीनता है।
घटना के दिन ट्रेनिंग के सिलसिले में पटना में था। मामले के संबंध में जानकारी मिली है। पीड़ित की लिखित शिकायत पर नियमानुकूल कार्रवाई होगी।– ओमप्रकाश त्यागी, कार्यपालक अभियंता, नगर निगम
यह गलत है। किसी को गाली देने का अधिकार नहीं है। घर का औंटा तोड़ दिया तो शिकायत करनी चाहिए थी। कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। मामले की जांच के बाद उचित कदम उठाएंगे।– विजेन्द्र चौधरी, नगर विधायक
Source : Hindustan