सिटी पार्क में पिस्टल के साथ रील्स बनाने में हिरासत में ली गई माड़ीपुर इलाके की किशोरी को पूछताछ के बाद गुरुवार को मुचलके पर पुलिस ने मुक्त कर दिया। रील्स में दिखी पिस्टल पुलिस बरामद नहीं कर पाई है।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

किशोरी और उसके एक अन्य साथी के अभिभावकों को बुलाकर पुलिस अधिकारियों ने जमकर फटकार लगाई। किशोरी और उसके साथी नाबालिग थे। इन्हें बाइक चलाने की छूट देने के लिए परिवहन एक्ट के तहत 30 हजार रुपये के जुर्माने का चालान काटा गया है। हालांकि हथियार बरामदगी को लेकर डीआईयू का प्रयास जारी रहेगा। सिटी एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो मामले में किशोरी और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने पिस्टल के संबंध में सटीक जानकारी नहीं दी, जिसके कारण हथियार बरामद नहीं हो पाए। नाबालिग होने के कारण दोनों को मुचलके पर मुक्त किया गया है। सिटी एसपी ने बताया कि किशोरी के सोशल अकाउंट में उसके द्वारा ब्लू रंग की एक रेसर बाइक से हाथ छोड़कर स्टंट करते हुए देखा गया। इसके लिए उस पर परिवहन एक्ट के तहत जुर्माना हुआ है। साथ ही किशोरी और उसके मित्र के अभिभावकों को सख्त चेतावनी दी गई है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD