नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में 35 एजेंडों को मंजूरी दी गई है। जिसमें किसानों के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के दूसरे चरण में इच्छुक किसानों को चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत पटवन हेतु 2,190 करोड़ रुपए दिए जायेंगे। इसी के तहत किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जायेगा। बख्तियारपुर प्रखंड के गंगा चैनल के दायें तट पर सीढ़ी घाट के निकट पक्का सुरक्षात्मक कार्य एवं कटाव निरोधक कार्य के लिए 56 करोड़ 6 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

साथ ही बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय शिक्षक नियमावली 2023 को मंजूरी दी गई है। निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु 06 अतिरेक पदों के सृजन की स्वीकृति के संबंध में स्वीकृत दी गई है। शहर से दूर गांवों में इमरजेंसी सेवा की शुरुआत होगी। । 112 नंबर पर कॉल करने पर आकस्मिक सेवा का लाभ मिलेगा। चालक भर्ती की नियमावली में बदलाव किया गया है। अब वाहन चालक की बहाली तकनीकी चयन आयोग करेगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD